-आंगनबाड़ी केंद्रों पर गूंजे मंगल गीत, दी गयीं पोषण पोटलियां
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। समुदाय आधारित गतिविधियों के तहत जिले के 12 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को 25 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। उन्हें पोषण पोटलियां दी गईं। इस दौरान मंगल गीत भी गाए गये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने बताया प्रसव पूर्व गर्भवर्ती महिलाओं को सेहत को लेकर सचेत रहना चाहिए। इसीलिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं को बुलाकर उन्हें इस बारे में जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया सोमवार को विकास खंड मुजफ्फराबाद के आंगनबाड़ी केंद्र सहित 12 केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू राठौर, अनिता, सीमा, शशिबाला, कुसुम, सविता, सरिता, अनिता कारवाल ने अपने कंद्रों पर गोदभराई की रस्म का आयोजन किया। इस दौरान केंद्रों पर गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ। महिलाओं ने मंगलगीत गाए। इन केंद्रों पर 25 गर्भवती महिलाओं के तीन माह का गर्भकाल पूरा होने पर उनकी गोद भराई की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कई केंद्रों का दौरा किया और प्रसव पूर्व तैयारी तथा साफ-सफाई व संस्थागत प्रसव कराने के बारे में बारीकी से जानकारियां दी। उन्होंने बताया एक से 28 दिन का बच्चा अत्यधिक संवेदनशील होता है। इसको ज्यादा देखरेख व सफाई की आवश्यकता होती है। नवजात शिशु को किसी के हाथ में देने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उसके हाथ पूरी तरह से साफ हैं या नहीं। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। अगर स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जाएगा तो नवजात के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।