सहारनपुर। मण्डी कोतवाली पुलिस ने आज चिलकाना रोड से नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर उनसे लगभग 230 नशीली गोलियां बरामद की।
मंडी कोतवाली पुलिस ने आज चिलकाना रोड स्थित सम्राट विक्रम कालोनी के गेट के समीप से दो युवकों को नशे की गोलियां बेचते हुए गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम आमिर पुत्र अथर हुसैन व शाहिद पुत्र अजहर निवासीगण साबरी का बाग बताया। तलाशी के दौरान लगभग 230 नशे की गोलियां, एक मोबाइल फोन, दो सिम व बिना नम्बर की बाईक बरामद हुई। पूछताछ में बताया कि वह अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को नशे की आदत डालते है और फिर नशे की गोलियां बेचकर पैसे कमाते है। कल रात भी वह सम्राट विक्रम कालोनी के गेट पर नशे की गोलियां बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि वह मोबाइल सिम का इस्तेमाल पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने के लिए करते थे, ताकि वह पकड़े न जाये। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा, उपनिरीक्षक पवन सिंह, मनोज सिंह, विजयवीर, दिलशाद, नीरज त्यागी, कांस्टेबल शाहरून हसन शामिल रहे।