नानौता। 25 लाख की लॉटरी का लालच देकर नानौता में एक युवक से पूरे 20 हजार की ठगी कर ली गई। पीडित युवक ने मामले में कारवाई की मांग की है।कहावत है कि जहां आम आदमी की सोच खत्म होती है वहां से ठग की सोच शुरू होती है। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए नानौता नगर की संतोष विहार कालौनी निवासी नीटू पुत्र बिलेंदर से पूरे 20 हजार रूपए ठग लिए। हुआं यू कि युवक नीटू के पास एक अज्ञात नंबर से मोबाइल कॉल आई। जिसमें कहा गया उसका मोबाइल नंबर को 25 लाख रूपए की लाटरी लगी है। पहले तो नीटू को मामला गलत लगा तो उसने इसकी पुष्टि करने की बात कहीं। ठगों द्वारा इस बात को सही करने के लिए एक चैक नीटू पुत्र बिलेंदर के नाम से 25 लाख रूपए का भरकर उसके व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया। जिसे देख नीटू खुशी से झूम उठा। लेकिन इसी बीच ठगो द्वारा कहा गया कि पहले उसे 20 हजार रूपए उनके अकांउट में जमा करना होगा। तभी जाकर उक्त चैक उसे साक्षात मिल पाएगा। इतना पैसा मिल पाने की खुशी में नीटू द्वारा आनन-फानन में ठगों के खाते में 20 हजार रूपए जमा कर दिए गए। जिसके बाद उक्त मोबाइल नंबर भी बंद आने लगा और दो दिन बीतने के बाद भी कोई चैक उसे नहीं मिल पाया। इसके बाद उसने आस-पडौस के लोगों को पूरा मामला बताया तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चला है।