कक्षा 6 के लिए चयन परीक्षा में बैठे केवल 3098 छात्र-छात्राएं
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2020-21 के कक्षा- 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा सकुशल संपन हो गई। सहारनपुर जिले में कुल 3098 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जबकि 1648 विद्यार्थी अनपुस्थित रहे।
सहारनपुर जिलेभर में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा- 6 के प्रवेश के लिए कुल 4746 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसके लिए पूरे जिले भर में 11 केन्द्र बनाएं गए थे। इस संबध में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए केवल 3098 बच्चों ने ही परीक्षा दी। उन्होनें बताया कि पूरे जिलेभर में नवोदय विद्यालय में केवल 80 सीटे ही खाली है। नानौता के किसान सेवक इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह ने बताया कि उनके यहां आयोजित हुई परीक्षा में कुल 553 में से 356 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दीं। जबकि 197 बच्चें अनुपस्थित रहे।