• Home
  • >
  • 14 करोड़ 50 लाख में पुणे ने ब्रेन स्ट्रोक्स को खरीदा
  • Label

14 करोड़ 50 लाख में पुणे ने ब्रेन स्ट्रोक्स को खरीदा

CityWeb News
Monday, 20 February 2017 12:05 PM
Views 1530

Share this on your social media network

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 10 के लिए नीलामी आज सुबह बेंगलुरू में शुरू हुई. इंग्लैंड के कप्तान इयोग मॉर्गन को किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा है. पवन नेगी को रॉयल चेंलेैंजर बेंगलुरू ने एक करोड़ में खरीदा जबकि इरफान पठान पहले दौर की बोली में बिक नहीं पाये. वहीं पुणे सुपर जाइंट से इंग्लैंड के ब्रेन स्टोक्स को 14 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है. स्ट्रोक्स पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने जानसन को दो करोड़ में खरीदा. यह नीलामी दस साल के चक्र की आखिरी नीलामी होगी जिसके बाद अगले साल के टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाडी फिर से नीलामी पूल में शामिल होंगे. एक टीम अपने खिलाडियों की संख्या अधिक से अधिक 27 रख सकती है लेकिन अधिकतर फ्रेंचाइजी 22 से 24 खिलाडियों की टीम बनाना पसंद करती हैं. खिलाडियों का आधार मूल्य दस लाख से दो करोड रुपये के बीच है. इनमें से सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाडियों के लिए लंबे दांव लगाये जा सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट विशेषज्ञ इशांत शर्मा अपने आधार मूल्य दो करोड रुपये पर फ्रेंचाइजी का ध्यान खींच पाते हैं या नहीं. बडे आधार मूल्य और छोटे प्रारुप के अनुकूल गेंदबाजी नहीं कर पाने के कारण इशांत पर दांव लगाना आसान नहीं होगा. वह अभी भारतीय टीम के खिलाडी हैं और ब्रांड में एक चेहरे के तौर पर उन पर कोई टीम निवेश कर सकती है. लेकिन अब ‘आईपीएल विशेषज्ञ' के रुप में पहचाने जा रहे इरफान पठान के लिये बोली लगायी जा सकती है. उनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये हैं. तेज गेंदबाज वरुण आरोन भी टीमों का आकर्षित कर सकते हैं. उनका आधार मूल्य 30 लाख रुपये है. इधर विनोद राय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि सीके खन्ना, अमिताभ चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी और बोर्ड के पूर्व ऑफिशियल्स आईपीएल ऑक्शन के दौरान मौजूद रहने पर रोक लगाई जाती है. बयान में कहा गया है कि ये लोग आईपीएल ऑक्शन खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा नहीं ले सकते. क्योंकि दो जनवरी 2017 के आदेश के मुताबिक, ऐसे लोगों के एफिडेविट की वैलेडिटी से जुड़ा मामला अब भी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है. खन्ना बीसीसीआई के सीनियरमोस्ट वाइस प्रेसिडेंट हैं. अनिरुद्ध कोषाध्यक्ष हैं जबकि अमिताभ संयुक्त सचिव हैं. हालांकि, तकनीकि तौर पर इन तीनों के पास ही अब फंक्शनिंग पावर नहीं हैं क्योंकि पूरा मामला अब विनोद राय और उनकी टीम के पास है.

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web