छुटमलपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव भैंसराव के निकट हनुमान मंदिर के सामने तेज रफ्तार दस टायरा ट्रक ने कावड़ियों से भरे टैम्पू को जोरदार टक्कर मार दी। टैम्पू में सवार सभी 14 कावड़िये घायल हो गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पू के परखच्चे उड़ गए। गंभीर रूप से घायल एक कांवड़िये को रूड़की के सरकारी अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। बताया जाता है कि जनपद शामली के गांव लिलोनखेडी से कांवड़ यात्री टैंपो में सवार होकर गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। घटना के बारे में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि फतेहपुर के पास दुर्घटना हुई है। दुर्घटना में 14 यात्री घायल हुए हैं। एक कांवडिये की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।