एसएल कश्यप।
सहारनपुर। विधानसभा सीट गंगोह में उपचुनाव के लिए नामांकन के आखरी दिन प्रमुख दलों सहित 12 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। गंगोह विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के मतदान के लिए सोमवार को नामांकन पत्र जमा होने की अंतिम तिथि थी। इसी के चलते भाजपा प्रत्याशी कीरत सिंह व सपा प्रत्याशी चैधरी इंद्रसेन ने अपने-अपने नामंकन दाखिल किये। भाजपा प्रत्याशी कीरत सिंह के साथ परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, आयुष मंत्री डॉ धर्मसिंह सैनी, चोधरी आत्मा सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। कीरत सिंह ने पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि वह सभी के सहयोग से भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। इसके अलावा 10 अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने अपने नाम के पर्चे दाखिल किये। गौरतलब है कि बसपा से मौहम्मद इरशाद व कांग्रेस से नोमान मसूद पहले ही अपना नामांकन पत्र जमा करा चुके हैं। तीन अक्टूबर को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा। इसी के बाद पता चलेगा कि गंगोह उपचुनाव में कितने प्रत्याशी अपने भाग्य का फैसला अजमाएंगे। 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।