सहारनपुर। ग्राम लखनौती कलां में दो तालाबों से करीब 12 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया गया। एसडीएम ने बताया कि कब्जाधारियों के विरूद्ध एफआईआर कराई जाएगी। कब्जामुक्त जमीन पर सौंदर्यकरण का कार्य होगा।
कमिश्नर व जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करतेएसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में तहसील सदर,विकास खंड पुंवारका व थाना कोतवाली देहात के पुलिस बल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कब्जे हटाए गए। कब्जा धारियों द्वारा प्रबल विरोध किया गया तथा अपने परिवार की महिलाओं को जेसीबी के आगे खड़ा कर दिया गया तथा काम रुकवा दिया गया। एसडीएम द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तथा महिला पुलिस बल मौके पर भेजा गया जिसे देखकर कब्जाधारी और उनकी महिलाएं मौके से भाग गए। एसडीएम द्वारा अवगत कराया गया कि इन व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी। यह भी बताया गया कि इन तालाबों की गहरी खुदाई कराकर विकास खंड पुंवारका द्वारा जल संचयन,वृक्षारोपण व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। यह भी अवगत कराया गया कि गाँववार अवैध कब्जे चिन्हित कराये जा रहे हैं जिन्हें लगातार अभियान चलाकर हटाया जाएगा। तहसील द्वारा जारी अभियान के चलते कब्जाधारियों में खौफ है तथा अनेक कब्जाधारी स्वेच्छा से भी कब्जा छोड़ रहे हैं। आज के अभियान में कानूनगो श्री साधूराम,श्री नरेन्द्र शर्मा सब इंस्पेक्टर कोतवाली देहात,लेखपाल श्री गुफरान अहमद,श्री मुकेश कुमार इंस्पेक्टर महिला थाना व विकास खण्ड पुंवारका का स्टाफ मौजूद रहा।