सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। 83 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अजित कुमार शर्मा के निर्देशन में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए ब्रिगेडियर अक्षत अरोड़ा ने कैडेडस का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की अपनी व्यक्तिगत क्षमता का ज्ञान होना अति आवश्यक हैं। पाजेटिव सोच हमारे जीवन को उच्च मुकाम तक ले जाती हैं । कैम्प में सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने कैडेडस को प्राकृतिक आपदाओं से निबटने व बचाव के बारे में बताया।कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल एके शर्मा, कर्नल करमदीन, कर्नल राकेश विश्वास, मेजर सुधीर कुमार, ले. राजेश कुमार, कै. ब्रिजेश पुण्डीर, सूबेदार मेजर महेन्द्र सिंह, सूबेदार छबिलाल थापा, सूबेदार जसविंदर सिंह, सूबेदार राजेंद्र थापा, सूबेदार विजय कुमार, सूबेदार ह्रदय राम , सहित मेरठ ग्रुप के लगभग 250 कैडेडस मौजूद रहे ।