सहारनपुर। डीएवी राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता यूपी 19 कलस्टर 3 का आज पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया, जिसमें सोनिया व डीएवी मेजबान का दबदबा रहा।
सोनिया विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में रविवार को बालक वर्ग की 800 मीटर रेस में विक्रान्त चौहान प्रथम, अभिमन्यु द्वितीय, इकराम तृतीय, बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में गायत्री प्रथम, शिवानी द्वितीय, महक सैनी तृतीय, 400 मीटर बालक वर्ग में रोहन प्रथम, अंकित द्वितीय व आदित्य पुंडीर तृतीय, 400 मीटर बालिका वर्ग की रेस में श्रेया ने प्रथम, विदुषी चौहान ने द्वितीय व दिव्या ने तृतीय, बालक वर्ग की 1500 मीटर रेस में विक्रान्त चौहान ने प्रथम, प्रियांशु पुंडीर द्वितीय, हरमीत तृतीय, 1500 मीटर बालिका वर्ग की रेस में विदुषी चौहान ने प्रथम, अंशिका सैनी ने द्वितीय, इजना गौर ने तृतीय, शॉटपुट बालिका वर्ग में नित्याश्री शर्मा ने प्रथम, जीनत ने द्वितीय, राधिका ने तृतीय, शॉटपुट बालक वर्ग में तुषार ने प्रथम, शोएब ने द्वितीय, करण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कश थ्रो बालक वर्ग में रजा ने प्रथम, रोहन ने द्वितीय, शोएब ने तृतीय, डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में नित्याश्री शर्मा ने प्रथम, राधिका ने द्वितीय व जीनत ने तृतीय स्थान कब्जाया। इसके अलावा बालक वर्ग की खोखो में डीएवी सोनिया विहार, गर्ल्स वर्ग की खोखो में डीएवी सोनिया विहार, वॉलीबॉल में डीएवी सोनिया विहार, वॉलीबॉल गर्ल्स में डीएवी मुजफ्फरनगर, बालक वर्ग की योगा में डीएवी रामपुर मनिहारान, बालिका वर्ग की योगा में डीएवी सोनिया विहार अव्वल रहा।