सहारनपुर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आज एसएएम इंटर कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
देहरादून रोड स्थित एसएएम इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य एसके काकरान द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आज मानसिक स्वास्थ्य दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है, जिससे कि मानव को तनाव मुक्त जीवन यापन किए जाने को प्रेरित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी प्रकार का अपने दिमाग पर तनाव न रखें। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रकार 13 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत स्कूली बच्चों के अलावा स्कूल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी भाग लेंगी।