सहारनपुर : थाना कुतुबशेर प्रभारी कुलदीप सिंह के निर्देशन में सब स्पेक्टर सेंसर पाल सिंह - अश्वनी कुमार - कांस्टेबल दिनेश पहलवान - कौशल कुमार एवं अनुज ने मुखबिर की सूचना के बाद मादक पदार्थों के तस्कर दाऊद सराय निवासी जीशान उर्फ मामा पुत्र फुरकान को गिरफ्तार किया है - पुलिस ने इसके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किये है - पकड़ा गया आरोपी काफी समय से नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ा हुआ था - आरोपी तस्कर पर 10 से अधिक मामले दर्ज हैं