सहारनपुर। मण्डलायुक्त सीपी त्रिपाठी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में गेंहू खरीद संबंधी मण्डलीय बैठक की। जिसमें मण्डलायुक्त ने गेंहू खरीद संबंधी सभी मुददों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से गहराई से पूछताछ की। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली बैठक में हर हाल में मौजूद रहने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने गेंहू क्रय से संबंधित सभी अधिकारियों को समय रहते अपने लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने सभी अधिकारियों को अपने गेंहू क्रय केन्द्रों पर भ्रमण कर प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। उन्होने मण्डल के तीनों जनपदों के सभी मार्केटिंग इन्सपेक्टरों के बारे में भी पूछा कि सभी मार्केटिंग इन्सपेक्टर सही ढंग से कार्य कर रहे है अथवा नही। उन्होने कहा कि गेंहू क्रय के संबंध में लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक गेंहू क्रय केन्द्र पर गेंहू की खरीदारी शुरू हो जानी चाहिए और प्रत्येक केन्द्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए। किसान को किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि यदि इस संबंध में कोई भी परेशानी कहीं पर भी आ रही है तो तुरन्त अपने अधिकारी से सम्पर्क कर उसका निस्तारण करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि अगली बैठक में गेंहू क्रय की प्रत्येक दिन की प्रगति रिर्पोट चैक की जाएगी। और सभी अधिकारियों को ईमानदारी के साथ काम करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि कोई अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी और किसी भी स्तर पर वह क्षम्य नही होगा। बैठक में जनपद सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।