मीरांपुर। निकाह से पूर्व युवती के घर वालों से दहेज में सोना, चांदी, कार और ढाई लाख रुपए की नकदी की डिमांड करना रविवार को दुल्हे और उसके परिजनों को भारी पड़ गया। दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया था। युवती ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नरसिंहपुर निवासी इदरीस पुत्र छोटा ने बताया कि उसने अपनी बेटी का निकाह कस्बा लावड, थाना इंचोली, जनपद मेरठ निवासी एक युवक के साथ तय किया था। आरोप है कि युवक व उसके परिजन गांव नरसिंहपुर आते जाते रहे और लड़के ने निकाह पूर्व युवती का यौन शोषण भी किया। जब उन्होंने शादी का दबाव बनाया, तो युवक के घर वालों ने दोनों की शादी तय कर दी। एक सप्ताह बाद दोनों की शादी होने वाली थी। इससे पहले ही लड़के और उसके परिजनों ने दहेज की डिमांड उनके सामने रख दी। वो दहेज में सोना, चांदी, कार और ढाई लाख रुपए की डिमांड रहे थे। इंकार करने पर आरोपियों ने पहले उनके साथ गाली गलौच की फिर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता के पिता ने बिलाल पुत्र मुश्ताक, मुश्ताक पुत्र नसरूदीन, फुलमिजरा पत्नी मुश्ताक, सुक्का पुत्र नसरूदीन, इकबाल पुत्र नसरूदीन निवासीगण लावड थाना इंचौली जिला मेरठ व शहजाद पुत्र अंधा हाफिज निवासी बुढ़ाना, सरफराज पुत्र जुल्फुकार निवासी ग्राम लोई सराय, थाना फुगाना जिला मुजफ्फरनगर के खिलाफ 376, 452, 323, 504 व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया।