सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गई शराब में मिथाइल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है, जो घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अन्धा हो सकता है एवं उसकी जान भी जा सकती है।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है, सस्ती शराब के चक्कर में अपनी जान न गवायें, इसलिये अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में अवैध स्थानों व अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें। मंदिरा का सेवन अधिकृत आबकारी दुकान से ही सील लगी बोतल खरीद कर करें। यदि आपके आस-पास अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना प्राप्त होती है, तो मोबाईल नम्बरों 9454465659, 9454466439 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतया गुप्त रखी जायेगी।