सहारनपुर। पश्चिमी उप्र मिनी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 12वें नेशनल मिनी फुटबाल प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, तेलांगना, झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही है।
जनता रोड स्थित आशा मार्डन इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार, डिवीजन के अधिकारी अजय सेठी, रविकांत धीमान, प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा सिंह, उपप्रधानाचार्या श्रीमती शशि शर्मा, खेल संयोजक अमित चौधरी, अमजद, भारतीय मिनी फुटबाल के सचिव वसीउल्ला खान, इमरान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता मे महाराष्ट्र, तेलांगना, झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। मैच में रेफरी के तौर पर मेरठ से दीपक राणा, अमित चौधरी, सुशील भटनागर, पवन तोमर मौजूद रहे और अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अमित चौधरी, मोहित शर्मा, दीप्ति शर्मा, मन्नू मल्होत्रा, भारती, कीरत सिंह, नितिन, सोनिका, कलपना, पायल, रजनी, शैला, गायित्री, शबनम, विजेता, निशू आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा 25वीं इंटर नेशनल कराटे चैम्पियनशिप का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने किया। प्रतियोगिता में नेपाल के 37 खिलाड़ी, वर्मा के प्रशिक्षक क्यूब खान, भूटान के उपेन्द्र ने खिलाड़ियों का डेमोस्ट्रेशन दिलाया। तथा भारत के विभिन्न राज्यों के अकबर खान, मोहन, इरफान खान ने खिलाडियों का परिचय कराया।