सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली इलाके से चोरों ने एक मकान में धावा बोल लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चुरा लिये। घटना का उस समय पता लगा, जब लोग आज सुबह सोकर उठे। तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।
थाना देहात कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिंजौरा निवासी अरविंद कुमार, संजय कुमार व अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ रहते है। बताया जाता है कि अरविंद कुमार श्री राम मार्बल में काम करता है और संजय कुमार धोबी प्रेस का कार्य करता है तथा अक्षय कुमार एक प्राइवेट जॉब करता है। परिजनों के मुताबिक अरविंद कुमार व संजय कुमार अपने बच्चों व पत्नी के संग घर पर सोये हुए थे और उनका भाई अक्षय कुमार कांवड़ शिविर में गया हुआ था। इसी बीच चोरों ने देर रात उनके मकान में छत के रास्ते घुसकर पूरा सामान खंगाल डाला और घर की सभी अलमारियां भी जमकर खंगाली। उनकी बहन रेखा का जेवर भी चोरों ने चुरा लिया। घटना का खुलासा उस समय जब सभी लोग सुबह सोकर उठे और देखा कि घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है और अलमारियों के ताले भी टूटे पड़े है। सामान की जांच करने पर पाया कि तीनों भाईयों के घर से लगभग 1 लाख 29 हजार रुपए नगद व सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिये है। तत्काल ही चोरी की सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी का मामला दर्ज किया गया।