सहारनपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला स्वच्छता समिति के सचिव मनीष कुमार ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव है।
विकास भवन में खण्ड स्वच्छता प्रेरकों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मनीष कुमार ने संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु खण्ड स्वच्छता प्रेरकों को प्रेरित करते हुए जनसहभागिता एंव जनजागरूकता अधिक से अधिक करने का सुझाव दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जनपद की कुछ ग्राम पंचायतों में बुखार से प्रभावित जनसामान्य के मध्य समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता की टीम के साथ तत्काल भ्रमण करने एंव लोगों से स्वच्छता की दिशा में सहयोग लेने की रणनीति के सम्बन्ध में विशेष रूप से चर्चा की। खण्ड स्वच्छता प्रेरक, कमलेश वर्मा ने विकास खण्ड बलियाखेडी के हरियाबांस, लण्ढौरा गुर्जर, खण्ड स्वच्छता प्रेरक, तालिब विकास खण्ड मुजफ्फराबाद के बहेडा कला, बेहडा खुर्द खण्ड स्वच्छता प्रेरक, शिवानी ने विकास खण्ड पुंवारका के अमरपुर उर्फ चांदपुर खण्ड स्वच्छता प्रेरक, रश्मि ने विकास खण्ड नकुड़ के ढकदेई, खण्ड स्वच्छता प्रेरक, अशोक ने विकास खण्ड नानौता के जंधेडी मे चलाये जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मे सफाई अभियान का कार्य विशेष सफाई अभियान चलाकर पूरा किया गया है। ग्राम पंचायत में दवा का छिड़काव एंव फॉगिंग का कार्य कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हैल्थ कैम्प लगाये जा रहे है। घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में ही पंचायत राज विभाग द्वारा प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में प्रत्येक विकास खण्ड मे चलायी जा रही सीएलटीएस टीमों के कार्य की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा में यह पाया गया कि 24 सितम्बर से 24 अक्टूबर 2019 तक चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत 247 ग्राम पंचायतें प्रथम प्रयोगी प्लास्टिक से मुक्त हुई है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस प्रगति से असन्तुष्ट होते हुए प्राण-प्रण से जुटने के लिए सभी को निर्देशित किया। बैठक में समस्त खण्ड स्वच्छता प्रेरक एंव समस्त जिला स्वच्छता सलाहकार उपस्थित रहे।