सहारनपुर। अग्निशमन विभाग द्वारा चलाये जा रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज अंतिम दिन स्कूली बच्चों को आग से बचाव के प्रति जागरूक कर उन्हें आग को नियंत्रित करने के टिप्स दिये गये।
फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ के आदेशानुसार चलाये जा रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चन्द्र नगर स्थित आशा मार्डन स्कूल में आज मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह के नेतृत्व में आग को नियंत्रित किये जाने का डैमो किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को अचानक लगी आग व आग रिसाव को नियंत्रित किये जाने के टिप्स देते हुए कहा कि आग लगने के दौरान वह लोग धैर्य से काम लें, जिससे कि आग पर नियंत्रण पाया जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे आज जो डैमो दिया गया है, इसके संबंध में अपने परिजनों को भी बतायें, ताकि आग लगने पर उससे बचा जा सकें। जागरूकता ही आग से बचाव का मुख्य सरल साधन है, इसलिए हमें आग से सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इस दौरान स्कूली बच्चों को गैस से आग पर नियंत्रण किये जाने का प्रशिक्षण भी दिया। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों ने गैस सिलेण्डर में आग लग जाने पर उन्हें आग बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया, जिसे बच्चों ने एकाग्र होकर बेहद उत्सुकता से देखा।