मीरांपुर। कासमपुर खोला गांव में गुरुवार को एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि दोपहर करीब दो
पुलिस को सूचना मिली थी कि गैर आबाद जंगल हैदरपुर स्थित खेत में एक किसान का शव पड़ा हुआ है। मामले की सूचना गंगदासपुर गांव के प्रधान तेजपाल ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो किसान की मौत हो गई चुकी थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। किसान की पहचान राम सिंह के रूप में हुई है। ऐसा मालूम हो रहा है कि किसान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। फिलहाल मौत के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।