• Home
  • >
  • सिमुलतला आवासीय स्कूल के लिए इस बार आये सबसे कम आवेदन
  • Label

सिमुलतला आवासीय स्कूल के लिए इस बार आये सबसे कम आवेदन

CityWeb News
Wednesday, 25 January 2017 01:32 PM
Views 1570

Share this on your social media network

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए महज 6156 छात्रों के ही आवेदन फाॅर्म भरे गये हैं. इस बार नामांकन के लिए छठी, सातवीं और नौवीं की कक्षाओं के लिए आॅनलाइन आवेदन लिये गये हैं. इसमें छठी क्लास के लिए 3924 आवेदन फॉर्म आये हैं. यह संख्या अब तक की सबसे कम संख्या है. हर साल आवेदन की संख्या घटती जा रही है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय में इन क्लास में 120 सीटों के लिए नामांकन होता है. इसमें 60 सीटें छात्र और 60 सीटें छात्राअों के लिए होती हैं.
बढ़ायी गयी आवेदन करने की तिथि, तीन फरवरी तक लिया जायेगा अावेदन : सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब अभ्यर्थी तीन फरवरी तक आवेदन कर सकते है.
पहले यह तिथि 21 जनवरी तक थी. वहीं, अब बैंक चालान चार फरवरी तक बीइओ कार्यालय में जमा करना है. बीइओ को सात फरवरी तक समिति की वेबसाइट पर अपलोड करनी है. 10 फरवरी तक समिति कार्यालय भेजनी है.
जीरो सेशन को पूरा किया जायेगा 2017 में : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 2013-14 और 2015-16 में जीरो सेशन
हो गया था. नामांकन की प्रक्रिया नहीं हो पायी थी. ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तीन सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन ले रही है. इन दोनों ही क्लास के लिए आवेदन कम आयी हैं. कई अभिभावकों ने बीइओ पर आवेदन नहीं भरने का आरोप भी लगाया है.
बीइओ नहीं भरवा रहे आॅनलाइन आवेदन
पटना जिला की बात करें तो बीइओ सरकारी स्कूल के छात्रों का तो आवेदन भरवा रहे हैं, लेकिन सीबीएसइ, आइसीएसइ बोर्ड के प्राइवेट स्कूल के छात्र का ऑनलाइन आवेदन नहीं भरवाया गया है. इसका शिकायत करने मंगलवार को क्राइस्ट चर्च स्कूल का एक 5वीं क्लास का छात्र डीइओ के पास पहुंचा था. शिकायत सुनने के बाद डीइओ ने बांकीपुर अंचल के बीइओ को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है.
सत्र आवेदन
2010-11 32000
211-12 17500
2012-13 8500
2013-14 जीरो सेशन
2014-15 5000
2015-16 जीरो सेशन
2016-17 4684

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web