सहारनपुर। सारंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन द्वारा अम्बाला रोड स्थित एक होटल में ‘होली के रंग हास्य के संग’ में सभी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को आनंद विभोर कर दिया।
रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत मनोज राही ने गीत खुदा भी आसमां से जब जमीं पर देखता होगा, गाकर सुनाया जिसे सुनकर सभी ने तालियां बजायी। पुनीता शर्मा व महेश नारंग ने होली आई रे गीत गाकर सभी की वाहवाही लूटी। सतीश शाह ने पंजाब गीत मामला गडबड है सुनाया। अवनीत कौर व प्रवेश धवन ने सभी को हंसगुल्ले खिलाये। राम किशन भारती, कुलदीप रोहिला की निर्धन बाबा हास्य झलकी ने सभी को जमकर हंसाया। रवि बख्शी ने हंसी की फुहारों से सभी को गुदगुदाया।
साहित्यकार रमेश चंद छबीला ने चुटकुले सुनाकर सभी को लोटपोट कर दिया। राजू भाई ने भजन सुनाया। विनय वत्स मेघनाथ व अभय प्रताप लक्ष्मण ने संवाद सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. सपना ठाकुर व वेद प्रकाश पोपली ने होली पर्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि महापौर संजीव वालिया ने हास्य व्यंग सुनाते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार प्रेम और भाईचारे का है जाति-पाती को भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। आप पार्टी के नेता योगेश दहिया ने कहा कि रंग की कोई जाति नहीं होती है। इस त्यौहार को प्यार से मनायें, सामाजिक समरसता का प्रतीक है होली। इनके अलावा अमित वत्ता, भारत कर्णवाल, मुकेश सेठी, वर्षा चोपड़ा, एम.आजाद अंसारी ने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश धनगर, वीर गुलजार, विपिन सलूजा, हरीश अरोडा, दीपक भाटिया आदि मौजूद रहे।