सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
अम्बेहटा। नकुड तहसील के गांव दैदपुरा में निर्माणाधीन मकान का लिंटर भरभरा कर गिर गया। जिसमे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया।
शनिवार को गांव में भूप सिंह पुत्र रामपाल सिंह के मकान पर सुबह से ही लिंटर डालने की तैयारी चल रही थी । लगभग 1500 स्क्वायर फीट का लिंटर 95ः पूरा भी हो गया था।राजमिस्त्री संदीप एवं मजदूर नरेश लिंटर के नीचे लगी बल्लियों व गाटर को देखने के लिए नीचे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही लिंटर के नीचे लगी बल्लियो व गाटर को ठीक कर रहे थे पूरा लिंटर भरभरा कर दोनों युवकों के ऊपर गिर गया। लिंटर के समीप काम कर रहे मजदूरों ने भागकर जान बचाई। लिंटर गिरते ही गांव में हाहाकार मच गया । हर कोई मजदूरों को निकालने के लिए दौड़ पड़ा । बड़ी मुशक्कत के बाद मजदूरों को मलबे के नीचे से निकाला गया । आनन-फानन में दोनो युवको को हायर सेंटर लेकर गए ।जहां दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।