सहारनपुर :
कल शनिवार जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट में V-Bros Hospital के भी 38 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव बताई गई थी। लेकिन आज दुबारा कराई गई रिपोर्ट में सभी 38 रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं।
सीएमओ डॉ बी एस सोढ़ी ने की पुष्टि
आपको बता दें कि सहारनपुर के
दिल्ली रोड स्थित
V-Bros Hospital
,में लगभग 90 हॉस्पिटल कर्मचारियों की जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड एंटीजन टेस्टिंग कराए गए थे, जिसमें से 38 हॉस्पिटल कर्मचारियों की एंटीजन रिपोर्ट पॉज़िटिव होना बताया था ।
जिसके बाद से प्रशासन में हड़कम्प मच गया था और आनन-फानन में हॉस्पिटल को सैनिटाइजेशन हेतू 48 घंटों के लिए प्रशासनिक आदेश पर बंद कर दिया गया था।
आपको बता दे की लगातार कोविड 19 की गाइड लाइन को फॉलो करते हुए V-Bros Hospital द्वारा सभी सावधानियां बरती जा रही थी साथ को वैक्सीन भी लगाई जा रही थी ।
V-Bros Hospital के प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट पर शुरुआत में ही सवाल उठाए थे और जिलाधिकारी सहारनपुर व सीएमओ को भी इससे अवगत कराया गया।
जिसके बाद सभी 38 स्वास्थ्य कर्मियों की
RTPCR टेस्टिंग कराई गई ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० बी०एस० सोढ़ी ने भी बताया कि V-Bros Hospital के सभी 38 हॉस्पिटल कर्मचारियों की RTPCR टेस्टिंग कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिन लोगो को वैक्सीन लगाई जाती है उनकी रिपोर्ट कभी-कभी पॉजिटिव आ जाती है, यहां भी गलती हुई , इन सभी को पहले ही को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
सभी 38 हॉस्पिटल कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।