सहारनपुर। सोमवार को बकरीद का त्योहार है। त्योहार पर ईदगाह में भारी संख्या में अकीदतमंदों द्वारा नमाज अदा की जाती है। इसी को लेकर शनिवार को प्रशासनिक अमले में नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी सिटी विनीत भटनागर, नायब शहर काजी नदीम अख्तर, जामा मस्जिद प्रबंन्धक मौलवी फरीद, सीओ सिटी रजनीश उपाध्यक्ष सहित अनेक मौजिज लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर नायब शहर काजी नदीम अख्तर ने कहा कि कुर्बानी खुले में न करें। कुर्बानी के बाद अवशेष और मांस को ढककर रखें। नई परम्परा की शुरूआत न करें। सेहतमंद जानवर खरीदें। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें। जामा मस्जिद प्रबंधक मौलवी फरीद ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से आह्वान किया कि ऐसा कोई काम न करें जिससे लोगों को परेशानी हो। त्योहार की मर्यादा को बनाये रखें।