• Home
  • >
  • अपराधियों पर जनपद पुलिस का शिकंजा
  • Label

अपराधियों पर जनपद पुलिस का शिकंजा

CityWeb News
Monday, 09 March 2020 03:26 PM
Views 944

Share this on your social media network

सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने होली के मद्देनजर विभिन्न अपराधों में लिप्त दर्जनों लोगों पर कार्रवाई की है। इस प्रकार की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान...... आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई-
1- थाना तीतरों पुलिस द्वारा कोली खेड़ा तिराहे के पास से अभि0 गुरदीप पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम कोला खेड़ी थाना तीतरों, सहारनपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।
2- थाना नानौता पुलिस द्वारा दिल्ली रोड नानौता के पास से अभि0 आसिफ पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला से शेखजादगान थाना नानौता, सहारनपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।
3- थाना नानौता पुलिस द्वारा दिल्ली रोड नानौता से अभि0 फरीद पुत्र बुंदू निवासी छत्ता थाना नानौता, सहारनपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।
4- थाना देवबंद पुलिस द्वारा नियामतपुर से अभि0 अमोल पुत्र कृपा निवासी नियामतपुर थाना देवबंद, सहारनपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।
5- थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा पशु मंडी गेट के सामने से अभि0 पवन कुमार पुत्र ओकीराम निवासी रिहड़ी थाना फतेहपुर, सहारनपुर को 20 पव्वे देशी शराब सहित किया गिरफ्तार।
6- थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा पेठा फैक्ट्री के पास से अभि0 अब्दुल कादिर पुत्र ईदउलहसन निवासी आजाद कॉलोनी छुटमलपुर थाना फतेहपुर, सहारनपुर को 20 पव्वे देशी शराब सहित किया गिरफ्तार।
7- थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा पेठा फैक्ट्री के पास से अभि0 जुल्फान पुत्र गुफरान निवासी आजाद कॉलोनी छुटमलपुर थाना फतेहपुर, सहारनपुर को 20 पव्वे देशी शराब सहित किया गिरफ्तार।
8- थाना नागल पुलिस द्वारा कस्बा नागल से अभि0 अरविंद पुत्र ब्रहम सिंह निवासी वाजिदपुर थाना नागल, सहारनपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।
जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई-
1- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोहल्ला संत नगर से अभि0 रवि जुनेजा पुत्र सुरेंद्र निवासी मोहल्ला संत नगर थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर 2-प्रमोद पुत्र रामगोपाल निवासी गणपति बिहार थाना जनकपुरी, सहारनपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां व 970 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।
2- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नूर बस्ती पुलिया के पास से अभियुक्त मांगेराम पुत्र जगमाल निवासी अमरदीप कॉलोनी थाना जनकपुरी, सहारनपुर को सट्टे की खाई बॉडी करते समय सट्टे की पर्चियां व 480 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।
3- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोहल्ला संत नगर से अभियुक्त संजीव पुत्र रोशनलाल निवासी अमरदीप कॉलोनी थाना जनकपुरी सहारनपुर को सट्टे की खाई बॉडी करते समय सट्टे की पर्चियां व 540 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।
4- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सपना पुल से अभि0 पंकज शर्मा पुत्र धर्म प्रकाश निवासी मोहल्ला संत नगर थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां व 460 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।
5- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सपना पुल से अभि0 अमित कुमार पुत्र रोशन निवासी मोहल्ला संत नगर थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां व 390 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।
6- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जोगियान पुल से अभि0 आनंद पुत्र शिवदत्त शर्मा निवासी संत नगर थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां व 290 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।
7- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जोगियान पुल से अभि0 राजू बाल्मीकि पुत्र बनवारी लाल निवासी जनता रोड थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां व 410 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।
8- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मछली पुल से अभि0 सुशील पुत्र शिवदत्त शर्मा निवासी मोहल्ला संत नगर थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां व 650 रुपये नगद सहित।
9- थाना मंडी पुलिस द्वारा तेलियों का चैक से अभि0 मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद उमर निवासी चांद कॉलोनी थाना कुतुबशेर, सहारनपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां व 1070 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।
10- थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा ग्राम चकहरेटी से अभि0 1-पिंकी पुत्र सोरण 2-मनीष पुत्र मांगेराम 3-योगेश पुत्र ऋषिपाल 4-मनीष पुत्र महेंद्र 5-पारस पुत्र रामचरण 6-रोहित पुत्र योगेंद्र 7-रोहित पुत्र सुरेश निवासीगण चकहरेटी थाना जनकपुरी, सहारनपुर 8-अनिल पुत्र सुमेरचंद निवासी माजरी थाना फतेहपुर, सहारनपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां व 1800 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।
11- थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा चांचक पुलिया के पास से अभि0 1-अमर पुत्र फूल सिंह 2-ईश्वर पुत्र पूरणचंद निवासी शेरपुर चांचक थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर को आपस में रुपयों की हारजीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों द्वारा जुआ खेलते समय 460 रुपये नगद व 52 अदद ताश के पत्तों सहित किया गिरफ्तार।
आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई-
1- थाना नागल पुलिस द्वारा बस स्टैंड के पास से अभि0 कुर्बान पुत्र इस्लाम निवासी दभेड़ा थाना नागल, सहारनपुर को 01 नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web