सहारनपुर। लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर कोतवाली देहात पहुंचे फरियादी से अभ्रद व्यवहार एवं गाली गलौच करने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार पी ने इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा को सस्पेंड कर दिया है। उनके स्थान पर मुनेंद्र सिंह को भेजा गया है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि कोतवाली देहात इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह द्वारा कुछ लोगों के साथ अभ्रद व्यवहार व गलत शब्दों का इस्तेमाल करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। सीओ सेकेंड मुकेश मिश्रा द्वारा जांच की गई। जिसमे किसी की बालिग लड़की किसी के साथ फरार हो गई थी। जिसका मुकदमा लिखा गया था। एसएसपी के इसी मामले में लोग सीनियर आफिसर से मिलने के बाद इंस्पेक्टर देहात कोतवाली प्रेमवीर सिंह राणा से मिलने गए थे। उसी दौरान इंस्पेक्टर द्वारा उनके साथ अभ्रद व्यवहार करना पाया गया है, जबकि इंस्पेक्टर को ऐसा नहीं करना चाहिए था। जांच रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। एसपी सिटी द्वारा मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है।