• Home
  • >
  • महाराष्ट्र निकाय चुनाव LIVE: BMC में शिवसेना, बाकी जगह भाजपा आगे
  • Label

महाराष्ट्र निकाय चुनाव LIVE: BMC में शिवसेना, बाकी जगह भाजपा आगे

CityWeb News
Thursday, 23 February 2017 11:38 AM
Views 4254

Share this on your social media network

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना शुरू हो चुकी है। दस बजे से मतों की गिनती शुरू हुई। शुरूआती रुझान में भाजपा और शिवसेना में जोर आजमाइश जारी है। बीएमसी के साथ ही ठाणे, उल्हासनगर समेत महाराष्ट्र के 10 महानगर पालिकाओं के साथ-साथ 11 जिला परिषदों चुनाव परिणामों के लिए भी मतगणना शुरू हो चुकी है।
11:25 बीएमसी में शिवसेना 50, भाजपा 30, कांग्रेस 10, मनसे 5 और एनसीपी 2 सीटों पर आगे। ठाणे में शिवसेना 13, भाजपा 5, पुणे में भाजपा 30, एनसीपी 12, नासिक में भाजपा 13 और शिवसेना 5 सीटों पर आगे। नागपुर में भाजपा 5 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे।
11:15 बीएमसी में शिवसेना 40, भाजपा 26, कांग्रेस 9, मनसे 3 और एनसीपी दो सीटों पर आगे। ठाणे में शिवसेना 12, भाजपा 5, पुणे में भाजपा 30, एनसीपी 12, नासिक में भाजपा 13 और शिवसेना 5 सीटों पर आगे।
11:00 बीएमसी में 35 सीटों पर शिवसेना, 25 पर भाजपा, 6 पर कांग्रेस, दो पर एनसीपी और तीन पर एमएनएस आगे। नागपुर में भाजपा ठाणे में शिवसेना आगे।
10:45 बीएमसी में शिवसेना को 18 और बीजेपी को 11 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस चार और एनसीपी को एक सीट पर आगे। ठाणे में शिवसेना को बढ़़त।
10:30 शुरूआती आधे घंटे की मतगणना में भाजपा के मुकाबले शिवसेना उम्मीदवार आगे निकलते दिखाई दे रहे हैं हालांकि बाकी जगह पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है।
फडणवीस-उद्धव की प्रतिष्ठा लगी दांव पर
बता दें कि पिछले दो दशक में पहली बार बीजेपी और शिवसेना ने इस बार अलग-अलग बीएमसी चुनाव लड़ा हैं। इस चुनाव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं कांग्रेस, एनसीपी और मनसे के अस्तित्व की भी परीक्षा है। एशिया की सबसे अमीर महानगरपालिका, बीएमसी की 268 सीटों के लिए कुल 9208 उम्मीदवार उम्मीदवार थे। आज ईवीम खुलते ही इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।
बीएमसी चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों में सर्वाधिक भाजपा के 1203, कांग्रेस के 896, एनसीपी के 875, बसपा के 425, भाकपा के 45 उमीदवार सहित राज्य स्तरीय पार्टी शिवसेना के 1090, राज ठाकरे की मनसे के 663 और सपा के 124 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वहीं, अकबरुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के भी 197 उम्मीदवारों ने जोर आजमाइश की है जिनकी किस्मत ईवीएम में बंद है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web