• Home
  • >
  • सेल टैक्स अधिकारी बनकर Amazon.com का एक करोड़ का सामान लूटा
  • Label

सेल टैक्स अधिकारी बनकर Amazon.com का एक करोड़ का सामान लूटा

CityWeb News
Monday, 20 February 2017 12:01 PM
Views 3092

Share this on your social media network

सेल टैक्स अधिकारी बन कार सवार पांच बदमाशों ने एमेजॉन (ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी) का एक करोड़ का माल लूट लिया। बदमाशों ने एमेजॉन का माल लेकर जा रहे टाटा 407 चालक उमेश सिंह को अपनी कार में अगवा कर लिया। उसे महामाया फ्लाईओवर के पास छोड़कर फरार हो गए। उमेश ने एमेजॉन के माल की ढुलाई का काम करने वाली जी-ट्रांस लॉजिस्टिक्स के मालिक गगन चतुर्वेदी को घटना की जानकारी दी। गगन चतुर्वेदी नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों का चक्कर लगाए। किसी ने मामला दर्ज नहीं किया। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर दिल्ली के महिपालपुर थाने में केस दर्ज हुआ है। अब दिल्ली और नोएडा पुलिस मिलकर बदमाशों की तलाश में जुटी है। जीपीएस के आधार पर परी चौक के पास मिला टाटा 407 गगन चतुर्वेदी ने बताया कि एमेजॉन की माल ढुलाई का कांट्रेक्ट उनकी कंपनी के पास है। भोगांव मैनपुरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला चालक उमेश सिंह 16 फरवरी को टाटा 407 से माल लेकर पटपड़गंज से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था। तभी कार से आए 5 बदमाशों ने सेल टैक्स अधिकारी बनकर गाड़ी का कागज देखने के बहाने उसे रोक लिए। फिर अपनी कार में उसे अगवा कर लिया। गगन ने बताया कि दिल्ली और नोएडा पुलिस से मदद नं मिलने पर उन्होंने टाटा 407 के जीपीएस को ट्रैक किया, जिससे पता चला कि गाड़ी की लोकेशन परी चौक ग्रेटर नोएडा है। वहां से पहले टाटा 407 को बरामद किया गया। जीपीएस से पता चला कि लूट होने के बाद टाटा 407 रात 11:43 बजे निठारी गांव में आई। यहां रात 12:05 बजे तक रही। गगन चतुर्वेदी कंपनी के कर्मचारियों के साथ निठारी गांव में टाटा 407 के लोकेशन वाली जगह पर पहुंचे, जहां एक गोदाम था। जिसपर टू लेट का बोर्ड लग रहा था। बोर्ड पर दिए नंबर से उन्होंने मालिक से बात की। एक दिन पहले निठारी में किराये पर लिया था गोदाम गोदाम मालिक गगन ने बताया कि एक दिन पहले ही कुछ युवकों ने किराये पर गोदाम लिया था। गोदाम खोला गया तो उसमें लूटा गया माल बरामद हो गया। माल बरामद होने की सूचना नोएडा पुलिस को दी गई। कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस मौके पर पहुंची। उसने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने माल जब्त कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की हो रही तलाश निठारी गांव में गोदाम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में लूट करने वाले बदमाश कैद हुए हैं। नोएडा और दिल्ली पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि बदमाश बुलंदशहर या अलीगढ़ के हो सकते हैं। जी-ट्रांस लॉजिस्टिक के सीईओ गगन चतुर्वेदी का कहना है कि एक करोड़ के सामान की लूट की जानकारी के बाद भी नोएडा पुलिस का रवैया बिल्कुल सहयोगपूर्ण नहीं था। इसके बाद जीपीएस के आधार पर मैंने और मेरी टीम ने गाड़ी और माल का पता लगाया। मुझे कई आइएएस अधिकारियों से बात करने पड़ी। इसके बाद माल जब्त कराने में नोएडा पुलिस ने सहयोग किया। अब बदमाशों की गिरफ्तारी का इंतजार है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web