अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर चल रही उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हो गई है। इस बैठक में एन.एस.ए. अजीत डोभाल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, आई.बी. चीफ , रॉ चीफ सहित गृह मंत्रालय के दूसरे बड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय हुआ कि हमला करने वाले आतंकियों को ढूंढ कर मार गिराया जाए।
29 जून से शुरू हुई थी यात्रा
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड लश्कर का पाकिस्तानी आतंकवादी इस्माइल भाई था। उसने 3 अन्य आतंकवादियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया और 7 यात्रियों की जान ले ली। इस्माइल की तस्वीर भी अब सामने आ चुकी है तथा सुरक्षा एजैंसियां अब उसे दबोचने की हरसंभव कोशिश में जुटी हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया। यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी, इसका समापन 7 अगस्त को होगा। बैठक के तुरंत बाद एन.एस.ए. ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक में हुई चर्चा की जानकारी दी, साथ ही अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया।
गृह मंत्रालय ने दिए ड्रोन से निगरानी रखने के आदेश
बैठक में यह फैसला किया गया कि किसी भी अनरजिस्टर्ड गाड़ी और तीर्थ यात्रियों के अमरनाथ यात्रा करने से पहले उन पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके अलावा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा अलग-अलग जगहों पर ड्रोन से ज्यादा निगरानी करने के गृह मंत्रालय की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। वहीं गृह मंत्रालय ने रियल टाइम एक्शन के लिए इंटैलीजैंस इनपुट को और मजबूत करने के सुरक्षा एजैंसियों को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आतंकियों की मूवमैंट की रियल टाइम जानकारी शेयर करने की भी योजना बनाई गई है।
अमरीका ने की निंदा, हसीना ने दोहराई समर्थन की बात
हमले की जहां अमरीका ने ङ्क्षनदा की है, वहीं बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए वीभत्स हमले पर दुख जताते हुए मुश्किल घड़ी में भारत को अपने देश का समर्थन दोहराया है। उन्होंने आतंकवाद की बुराई का खात्मा करने के लिए भारत के साथ मिल कर काम जारी रखने का संकल्प लिया।
आतंकी हमले के विरोध में जम्मू बंद, 6 गिरफ्तार
अनंतनाग क्षेत्र में आतंकियों द्वारा 7 अमरनाथ यात्रियों की क्रूर हत्या के खिलाफ जम्मू चैम्बर ऑफ कामर्स सहित अन्य संगठनों द्वारा आहूत जम्मू बंद का आज व्यापक असर देखने को मिला। शहर में तमाम व्यापारिक संस्थान बंद रहे और सड़कों पर कमॢशयल वाहन भी नहीं चले। देर शाम जम्मू चैम्बर ऑफ कामर्स व अन्य संगठनों ने संयुक्त रूप से सिटी चौक पर आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया और हमले की कड़ी ङ्क्षनदा करते हुए आतंकियों को जल्द सजा देने की मांग की। उधर, अनंतनाग जिले के बटिंगू इलाके में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद पुलिस ने 2 भाइयों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।