नई दिल्ली(2 जनवरी): मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद ने कहा है कि जो भारत नहीं कर पाता है वो अमेरिका से करवाता है। जमात उद दावा और लश्कर जैसे संगठनों का चीफ हाफिज ने दावा किया कि उसका नाम भारत ग्लोबल टेररिस्ट के नाम से फैला रहा है। भारत ने ऐसा करने के लिए एक मिशन बना रखा है।
- हाफिज सईद के अनुसार भारत ये मानकर चलता है कि पाकिस्तान में उसकी बातों को माना जाता है।
- पाक के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उसने कहा कि कि पाकिस्तान के हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि भारत में हुए हमलों में उसका कोई हाथ नहीं है। साथ ही उसने यह भी कहा कि लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा का कोई संबंध नहीं है। अब एफआईएच को भी जोड़ा जा रहा है।
- गौरतलब है कि पाकिस्तान ने फलह-इ-इंसानियत फाउंडेशन और जमात उद दावा पर विदेशी फंड लेने को लेकर बैन लगा दिया है। हाफिज सईद ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को कभी भी वो स्थान नहीं दिया जिसका वो हकदार है, लेकिन वो पाकिस्तान की फौज व संगठनों को आतंकी करार देता है।