श्रीलंका क्रिकेट के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह फिर से श्रीलंका की तरफ से खेलना चाहते हैं और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग IPL में अपना समय बर्बाद करने के बजाय घरेलू क्रिकेट में आना चाहिए लसिथ मलिंगा अभी IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं
मुंबई इंडियंस ने उन्हें IPL के 11 वें संस्करण के लिए रिटेन किया था इसके बाद नीलामी में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने के बाद मुंबई इंडियंस उन्हें अपना गेंदबाजी सलाहकार बनाए हुए हैं लसिथ मलिंगा ने अपना लास्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 7 महीने पहले खेला था जो कि भारत के खिलाफ श्रीलंका की घरेलू सीरीज थी
आईपीएल 11 में खराब दौर से गुजर रही डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के लिए एक और बुरी खबर आई है। मौजूदा सत्र में मुंबई के बॉलिंग मेंटोर बने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने फरमान जारी कर आईपीएल छोड़कर तत्काल घर वापसी करने का निर्देश दिया है। उनसे कहा गया है कि वह आईपीएल छोड़ तुरंत घर लौटें और घरेलू क्रिकेट खेलें नहीं तो दोबारा राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का अरमान छोड़ दें।