गाड़ी की साइड लगने पर युवक को गोली मारी
थाना रामपुर मनिहारान अंतर्गत गांव बम्बयाला निवासी मयंक पुत्र महावीर अपनी बाइक पर सवार होकर खेत जा रहा था रास्ते में स्विफ्ट डिजायर कार में सवार हथियारबंद चार युवकों ने साइड को लेकर बाइक सवार युवक को सरेशाम गोली मारी घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर मनिहारान थाना प्रभारी और नकुड सीओ घटनास्थल पर पहुंचे पीड़ित युवक ने पड़ोसी गांव बहलोलपुर निवासी विशाल अन्य चार युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाकर पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि
कर सवार युवकों ने मामूली बात पर दो गोली मारी,घायल युवक ज़िला अस्पताल रेफर,चारों आरोपी फरार मौके से 32 बोर का खोका बरामद,आपराधिक पर्वर्ती के बताए जा रहे चारो आरोपी घटना के बाद रामपुर मनिहारान, अंबेहटा,नकुड, गंगोह पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चलाया चैकिंग अभियान