(सुरेन्द्र अरोड़ा/ डॉ राशिद )
अंबेहटा में दिनदहाड़े  युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या 
 …...
जी हां 
थाना क्षेत्र में अंबेहटा  के निकट गांव चप्पर चिडी में में आज दिनदहाड़े सरेआम  मामूली कहासुनी के बाद  हुए विवाद में कुछ युवकों ने एक  18  वर्षीय दलित युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया बताया कि ग्राम चापरचिड़ि, थाना नकुड़ निवासी मृतक आकाश पुत्र इसम का गांव के कुछ युवकों के साथ रेसिंग को लेकर विवाद चल रहा था , जिसके चलते आज  उक्त युवकों  ने मुख्य मार्ग पर सरेआम दिनदहाड़े  आकाश पर चाकू से कई वार किए , जिससे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद  परिजन युवक को अस्पताल ले गए,। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सको ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। 
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात अशोक कुमार मीणा
 नकुड थाना प्रभारी सुशील पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ,खबर लिखे  जाने पुलिस ने एक  युवक को हिरासत में लिया है ।
 देखिए घटना के बारे में एसपी देहात ने क्या बताया *