उत्तर प्रदेश में फिर से होगा योगी सरकार का कब्जा, एग्जिट पोल में पहले नंबर पर बीजेपी
उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा उपचुनाव के परिणाम दस नवंबर को आने है। जिसे लेकर सभी मे काफी उत्साह है। वहीं, एग्जिट पोल की मानें तो भारतीय जनता पार्टी का पलडा भारी नजर आ रहा हैं।
इंडिया टुडे के लिए एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल जारी किया है। इसके मुताबिक, बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और बीजेपी अन्य दलों पर भारी पड़ रही है।
पोल के अनुसार, बीजेपी को 37 फीसदी और समाजवादी पार्टी को 27 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। पहली बार उपचुनाव में उतरने वाली बसपा 20 फीसदी और छह सीट पर लड़ रही कांग्रेस को आठ फीसदी वोट मिलने की बात कही गयी है।
बता दें कि 3 नवंबर को प्रदेश की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये मतदान हुआ था। एग्जिट पोल बीजेपी को सात में पांच से छह सीटें, समाजवादी पार्टी को छह में से एक-दो सीट मिल सकती है।
गौरतलब है कि सात में से छह सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है, एक सीट सपा के हिस्से में थी।
ये उपचुनाव सत्तारुढ़ बीजेपी समेत विपक्षी दलों के लिये अहम है। इन चुनाव के नतीजों में अगर बीजेपी जीतती है तो संदेश यो जाएगा कि प्रदेश में सीएम योगी के काम जनता की मुहर लगना। वहीं, सपा के लिये अपने प्रदर्शन में सुधार का मौका होगा।
बीजेपी ने इन चुनाव की अहमियत समझते हुये सीएम योगी समेत प्रदेश के दोनों उपमुख्मंत्रियों को चुनाव प्रचार के लिये उतारा था।