योगी सरकार का बड़ा फैसला,अब मात्र 600 रुपये में होगा कोरोना टेस्ट
कोरोना वायरस ने इस वक्त सारी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. ऐसे में अधिक से अधिक टेस्टिंग करके कोरोना मरीजों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट करना बेहद जरूरी है. इसके लिए सस्ते दर पर कोरोना का टेस्ट होना अहम हो जाता है. इसी को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब उत्तर प्रदेश में 600 रुपये में कोरोना की जांच होगी.
योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है बता दे कि अब यूपी में राजकीय मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में जांच की कीमत 1500 से घटाकर 600 कर दी गई है. वहीं डायलिसिस और कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों के मरीज और उसके एक तीमारदार की जांच 300 रुपये में होगी.
बता दें कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन सभी संस्थानों और मेडिकल कालेजों में कोरोना जांच का शुल्क घटाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधीन अस्पतालों में जांच पहले भी मुफ़्त थी और अभी भी है.