• Home
  • >
  • विराट कोहली की आक्रामकता, पोलार्ड को नहीं आ रहा समझ
  • Label

विराट कोहली की आक्रामकता, पोलार्ड को नहीं आ रहा समझ

CityWeb News
Thursday, 19 December 2019 05:08 PM
Views 575

Share this on your social media network

विशाखापत्तनम। वेस्ट इंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी आक्रामक रूप में है और विरोधी कप्तान कायरन पोलार्ड को समझ नहीं आ रहा कि आखिर हुआ क्या है। टी20 सीरीज के दौरान कोहली ने ‘नोटबुक फाड़ने के अंदाज’ में जश्न मनाया। इसके बाद चेन्नै में पहले वनडे में मैदानी अंपायर शान जार्ज ने रविंद्र जडेजा के रनआउट का फैसला तीसरे अंपायर को सौंपा तो भी वह उखड़ गए थे।पोलार्ड ने दूसरे वनडे में 107 रन से मिली हार के बाद कोहली के बारे में पूछने गए सवाल पर कहा, ‘ आपको उनसे ही पूछना होगा कि वह इतने आक्रामक क्यों थे। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। मुझे समझ नहीं आ रहा। उनसे ही पूछिए।’हार को लेकर पोलार्ड ने कहा, ‘ हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन लगातार विकेट गिरने से दबाव में आ गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमसे यह गलती हो रही है और हम यह स्वीकार करते हैं।’मैच में रोहित शर्मा को 70 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर ने जीवनदान दिया लेकिन पोलार्ड ने टीम की फील्डिंग का बचाव करते हुए कहा कि कुल मिलाकर फील्डिंग का स्तर अच्छा था। उन्होंने कहा ,‘ वनडे और टी 20 में प्रदर्शन अच्छा रहा। स्तर बेहतर हुआ है लेकिन हम भी इंसान है। हम गलतियां करते हैं। इन गलतियों का बार बार प्रसारण किया जाता है जिससे लोग राय बना देते हैं।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +

संबंधित ख़बरें

Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web