• Home
  • >
  • उपराष्ट्रपति चुनाव कल, समझें वोटों का गणित
  • Label

उपराष्ट्रपति चुनाव कल, समझें वोटों का गणित

CityWeb News
Friday, 04 August 2017 01:28 PM
Views 1745

Share this on your social media network

राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब बारी उपराष्ट्रपति चुनाव की है. शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा. इसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे. उपराष्ट्रपति संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा का सभापति भी होता है. भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए चुनावी मैदान में हैं एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू. विपक्ष ने उनके मुकाबले के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और गांधीजी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी को उतारा है. चुनाव का कार्यक्रम: 5 अगस्त यानी शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के वोट डाले जाएंगे. उपराष्ट्रपति का चुनाव सीक्रेट बैलेट के जरिए होता है जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट करते हैं. अपनी पसंद को मार्क करने के लिए संसद सदस्य एक खास पेन का इस्तेमाल करते हैं. किसी दूसरे पेन से मार्क किये गए वोट को खारिज कर दिया जाता है. बैलेट पेपर में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का नाम होता है लेकिन इसपर किसी तरह का चुनाव चिह्न नहीं होता है. नतीजा इसी दिन आ जाएगा. क्या है वोटों का समीकरण उपराष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही वोट करते हैं. एनडीए की जीत में कोई मुश्किल नहीं दिख रही है. कुल सदस्य संख्या है 790. अब राज्यसभा में बीजेपी के सबसे ज्यादा 58 सांसद हैं जबकि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के 57 सांसद हैं. बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के पास लोकसभा में 340 और राज्यसभा में 85 सांसद हैं. कुल होते हैं 425.

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web