यूपी एटीएस टीम ने सहारनपुर जनपद से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है, जो सगे भाई हैं और 2007 से कमेले में नौकरी कर रहे थे। इनके कब्जे से सहारनपुर के पहचान पत्र के अलावा बांग्लादेश की भी आइडी भी मिली है। दोनों भाई लगातार विदेशों में फोन बात कर रहे थे। एटीएस दोनों भाइयों का आतंकी कनेक्शन भी तलाश रही है।
एटीएस के हत्थे चढ़े फारुख व इकबाल पुत्रगण नूर मोहम्मद बांगलादेश के जिला चटगांव के थाना सठकनिया के सादाह गांव के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से जो पहचान पत्र मिले हैं, उसमें उनका पता सहारनपुर की कमेला कालोनी के मकान नंबर 12/17 दर्ज है। दोनों भाइयों ने सहारनपुर का ही मूल निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, डेबिट कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र के अलाव अन्य दस्तावेज बनवा रखे हैं। इनके पास बांग्लादेश की आइडी भी मिली है। एटीएस के मुताबिक वर्ष 2013 में दोनों को अवैध रुप से भारत में रहने के आरोप में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था।
दो साल बाद जेल से रिहा होने के बाद दोनों को बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया था, लेकिन फिर से दोनों भाई दलाल के माध्यम से बार्डर क्रास कर सहारनपुर आ गए। एटीएस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया है कि दोनों भाई बांग्लादेश, अमेरिका, साउदी अरब, इटली, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और म्यांमार के लोगों से भी फोन पर संपर्क में थे। जिसकी जांच की जा रही है। एसएसपी डा. एस. चन्नप्पा ने बताया कि एटीएस की टीम दो बांग्लादेशी भाइयों को यहां से पकड़ कर ले गई है