• Home
  • >
  • बेडरूम में आजमाएं ये 7 ट‌िप्स, जीवन में होगा प्यार ही प्यार
  • Label

बेडरूम में आजमाएं ये 7 ट‌िप्स, जीवन में होगा प्यार ही प्यार

CityWeb News
Thursday, 01 June 2017 11:28 AM
Views 2559

Share this on your social media network

क‌‌िसी भी घर में शयन कक्ष सबसे महत्वपूर्ण स्‍थान होता है क्योंक‌ि घर में सबसे अध‌िक समय लोग यहीं ब‌िताते हैं। और बेडरूप में सब कुछ सामान्य और आनंदपूर्ण है तो जीवन के दूसरे क्षेत्रों पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। वास्‍तु व‌िज्ञान में बताया गया है क‌ि हर व्यक्त‌ि को चाहे उनकी शादी के कई साल ब‌ित गए हों या नई-नई शादी हुई हो उन्हें वैवाह‌िक जीवन में प्रेम और आपसी तालमेल बनाए रखने के ल‌िए शयन कक्ष में इन 7 बातों को ध्यान जरूर रखना चाह‌िए।बेड रूम में पत‌ि-पत्नी के र‌िश्ते में नजदीकी और प्यार के ल‌िए सबसे जरुरी है उनका ब‌िस्तर। वास्तु व‌िज्ञान के अनुसार पत‌ि-पत्नी को अपना ब‌िस्तर घर में उत्तर या उत्तर पूर्व की ओर रखना चाह‌िए इससे प्यार में एक दूसरे का सहयोग और संतुष्ट‌ि म‌िलती है। नवव‌िवाह‌ित लोगों के ल‌िए तो यह द‌िशा बहुत ही बढ़‌िया माना गया है। अगर ऐसा करना संभव नहीं हो तब दक्ष‌िण पश्च‌िम में भी अपना ब‌िस्तर रख सकते हैं। इस द‌िशा में ब‌िस्तर पत‌ि पत्नी के र‌िश्ते में प्यार को लंबे समय तक बनाए रखने में सहायक होता है।घर में मौजूद कई चीजें आपके प्यार में बाधक बन जाती है। इसल‌िए वास्तु व‌िज्ञान कहता है क‌ि शयनकक्ष में ब‌िजली के अपकरण जैसे टेलीव‌िजन, कंप्यूटर, लैपटॉप नहीं रखें। यह र‌िश्ते में आग लगाने का काम करते हैं।कई लोग अपने शयनक कक्ष को भगवान की तस्वीर या मूर्त‌ियों से सजाते हैं। कई लोग तो अपने पूर्वजों की तस्वीरें भी शयन कक्ष में सजा लेते हैं। वास्तु व‌िज्ञान के अनुसार शयन कक्ष में ऐसी तस्वीरें और मूर्त‌ियां वैवाह‌िक जीवन के प्यार में बाधक बन जाते हैं और संबंध में दूर‌ियां बढ़ने लगती हैं। वास्तु व‌‌िज्ञान के अनुसार दांपत्य जीवन में तालमेल के ल‌िए शयन कक्ष में लव बर्ड की मूर्त‌ि, तस्वीर या रोमांट‌िक तस्वीरें लगा सकते हैं।ब‌‌िस्तर को दरवाजे के सामने नहीं रखें। लेक‌िन इस तरह रखें क‌ि दरवाजे से बाहर आप देख पाएं। पत‌ि पत्नी के ब‌िस्तर पर दो गद्दों का प्रयोग नहीं क‌िया जाना चाह‌िए। दो भागों में बंटा ब‌िस्तर र‌िश्ते में दूर‌ियां बढ़ाने का काम करते हैं। फटे और अध‌िक पुराने बेडशीट को इस्तेमाल में नहीं लाएं साथ ही इन्हें हर हफ्ते साफ करके प्रयोग में लाएं।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web