• Home
  • >
  • गुस्से पर काबू पाना है तो अजमाएं ये नुस्खे
  • Label

गुस्से पर काबू पाना है तो अजमाएं ये नुस्खे

CityWeb News
Friday, 02 December 2016 05:22 PM
Views 2359

Share this on your social media network

कहते हैं कि गुस्सा इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। कभी-कभी गुस्सा भयंकर रूप ले लेता है, जिस वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। कई लोग छोटी-छोटी बातों पर बेवजह ही गुस्सा होने लगते हैं। ये उन लोगों की आदत बन जाती है या हो सकता है कि वे किसी डिप्रेशन से गुजर रहे हों। आपको गुस्से पर काबू पाना आना चाहिए।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अजमाकर आप गुस्से पर काबू पा सकते हैं।
टहलने जाएं-
मन शान्त करने के लिए रोज सुबह टहलने जाया करें। इससे आपके अंदर ताजी हवा का प्रवेश होगा और आप दिनभर तरोताजा महसूस करेंगे।
सकरात्मक सोच पैदा करें-
गुस्से में हम चीजों को नकारात्मक रूप में देखना शुरू कर देते हैं, आपको ये सोच बदलनी होगी। अगर सामने वाले की बात आपको पसंद नहीं आ रही हैं तो उसे आराम से समझाएं ना कि उस पर गुस्सा दिखाएं।
संगीत सुनें-
जब भी गुस्सा आएं तो हल्का संगीत सुना करें। इससे आपका ध्यान भटकेगा और आपको ताजा महसूस होगा।
मेडिटेशन करें-
गुस्से को दूर रखने के लिए मेडीटेशन का सहारा लेना चाहिए। अगर आपकी आदत छोटी-छोटी चीजों पर गुस्सा करने की है तो आपको ये क्रिया जरूर अपनानी चाहिए। गहरी सांसे लें-
जब भी गुस्सा आए तो उसी समय आंखें बंद कर, गहरी सांसे लेना शुरू कर दें।
बात को भूल जाएं-
अगर किसी व्यक्ति की वजह से आपको गुस्सा आ रहा है तो जरूरी है कि आप उसे तुरंत माफ कर दें और बात को भूल जाएं। इससे आपके रिश्ते में दरार भी नहीं पड़ेगी और आप हल्का महसूस करेंगे।
बुरी आदतों से पीछा छुड़ाएं-
अगर आप सिगरेट, दारू या ड्रग्स लेते हैं तो इन सब चीजों का त्याग कर दें क्योंकि ये सब गुस्सा बढ़ाती हैं। साथ ही सेहत को भी नुकसान पहुंचाती हैं।
परिस्थिति से खुद को निकालें बाहर-
गुस्सा आने पर जरूरी है कि आप अपनी हॉबीज में लीन हो जाएं। आपको पढ़ना अच्छा लगता हैं तो किताबें पढ़े या अगर खेलना पसंद हैं तो आप खेल भी सकते हैं। बस उस परिस्थिती से खूद को बाहर निकालने की कोशिश करें।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web