• Home
  • >
  • इस तरह बच सकते हैं कमर दर्द की समस्या से
  • Label

इस तरह बच सकते हैं कमर दर्द की समस्या से

CityWeb News
Monday, 01 May 2017 11:46 AM
Views 2368

Share this on your social media network

कमर दर्द की समस्या आजकल आम हो गई है. इसकी एक प्रमुख वजह, काम के दौरान ज्यादातर घंटे तक बैठे रहना है. इसके अलावा भारी वस्तु उठाने से कमर के निचले क्षेत्र की डिस्क खिसकने से भी कमर दर्द होने लगता है.ज्यादातर लोग कमर दर्द से बचाव के लिए तुरंत पेनकिलर खा लेते हैं जबकि, इससे बचना चाहिए. इसके अलावा, अगर आप बैठने के दौरान कुछ सावधानियां बरतते हैं तो आपको कमर दर्द से मुक्ति मिल सकती है. यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कमर दर्द की समस्या से निजात पा सकते हैं. - कम्प्युटर के सामने लंबे वक्त तक बैठने से बचें. - हर एक घंटे में कम से कम पांच मिनट का ब्रेक लेकर टहलें. - बैठने के दौरान अपनी मुद्राओं को बदलते रहें और बीच-बीच में जब थकान महसूस हो तो उठकर बॉडी को स्ट्रेच करें. - बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी का चयन करें. - बैठने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपके घुटने 90 डिग्री पर हों और कमर सीधी हो. - पैर के ऊपर पैर रखकर बैठने से बचें. इससे कमर सीधी रखने में दिक्कत होती है और कमर दर्द होने लगता है. - उठते वक्त अपने वजन को बैलेंस कर उठें.

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web