• Home
  • >
  • मुर्गे ने की ढाई साल के बालक की हत्या, हमले का तरीका जानकर आप हो जाएंगे हैरान
  • Label

मुर्गे ने की ढाई साल के बालक की हत्या, हमले का तरीका जानकर आप हो जाएंगे हैरान

CityWeb News
Friday, 14 July 2017 10:53 AM
Views 2259

Share this on your social media network

गांव खुशहालीपुर में एक मुर्गे ने घर में खेल रहे ढाई साल के बच्चे की जान ले ली। सहारनपुर. गांव खुशहालीपुर में एक मुर्गे ने घर में खेल रहे ढाई साल के बच्चे की जान ले ली। खेल रहा बच्चा मुर्गे को पकड़ने के लिए आगे बढ़ा तो हमला करने में माहिर मुर्गे ने उछलकर बच्चे के सिर में अपनी चोंच गांड़ दी। इससे पहले कि बचाने के लिए परिवार के लोग पहुंचते तब तक फाईटर मुर्गे ने पीछे हटकर एक और हमला बोल दिया। खून से लथपथ बच्चे को परिवार के लोगों ने आनन-फानन में डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। यह घटना सहारनपुर सांसद राघव लखनपाल शर्मा के गोद लिए बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खुशहालीपुर में हुई। इस घटना के बाद से पूरा खुशहालीपुर गम में डूबा हुआ है। क िसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक मुर्गे ने आखिर ऐसा क्यों किया ।ऐसे हुई घटना खुशहालीपुर के रहने वाले मेहकार सिंह का ढाई साल का बेटा कालू घर में ही खेल रहा था । खेलते हुए यह पड़ोसी के घर जा पहुंचा। बताया जाता है कि पड़ोसी के यहां पालतू मुर्गा था। मासूम कालू ने आगे बढ़कर इस मुर्गे को पकड़ने की कोशिश की तो इस फाईटर मुर्गे ने कूदकर बच्चे के सिर पर हमला बोल दिया।
य ह होता है फाइटर फाटर मुर्गे वह होता है, जिन्हें लड़ाई के लिए तैयार किया जाता है और ये हमला करने में बेहद तेज होते हैं। पहले ही वार में इसने बच्चे के सिर में गहरा घाव कर दिया और बच्चा नीचे जा गिरा। इसके रोने की आवाज सुनकर परिवार और पड़ोसी के घर के लोग दौड़कर आए, लेकिन तबत तक मुर्गे ने पलक झपकते ही दूसरा वार भी कर दिया। इसके बाद खून से लथपथ बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही ब च्चे की मौत हो गई। परिवार में मचा कोहराम मेहताब एक गरीब परिवार से है। इसके तीन बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी एक साल की है और बड़ा पांच साल का है। कालू बीच का था, जिसकी रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना में मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद से इसकी मां ललिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web