कोरोना से शिक्षिका की मौत
कोरोना से एसडी कन्या इंटर कॉलेज की 48 वर्षीय शिक्षिका की मौत हुई है। शिक्षिका दिवाली पर बीमार हुई थी, जिसे परिजनों ने दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उनमें कोरोना के लक्षण थे।
ऐसे में कोरोना जांच कराई गई तो शक सही निकला। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिजन उन्हें देहरादून ले गए थे। वहां इलाज के दौरान बुधवार को महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद एक ओर जहां कॉलेज स्टाफ में शोक की लहर है, वहीं परिवार में कोहराम की स्थिति है।
इसके साथ ही जनपद में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 119 पर पहुंच गया है।