• Home
  • >
  • अयोध्या केस पर पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
  • Label

अयोध्या केस पर पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

CityWeb News
Wednesday, 11 December 2019 07:19 PM
Views 561

Share this on your social media network

नई दिल्ली। अयोध्या के रामजन्मभूमि विवाद पर फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने दोपहर 1रू40 बजे चेंबर में याचिकाओं की सुनवाई का फैसला लिया है। इस बीच निर्मोही अखाड़े ने भी 9 नवंबर को कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। निर्मोही अखाड़े ने रिव्यू पिटिशन जमीन के फैसले को लेकर नहीं डाली है बल्कि शैबियत राइट्स, कब्जे और लिमिटेशन के बारे में फैसले पर सवाल उठाए हैं। निर्मोही अखाड़े के प्रवक्ता कार्तिक चोपड़ा ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक निर्मोही अखाड़े ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के ट्रस्ट में भूमिका तय करने की भी मांग की है। निर्मोही अखाड़े के अलावा मुस्लिम पक्ष से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी रिव्यू पिटिशन डाली है। शीर्ष अदालत के इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए पहली याचिका दो दिसंबर को मूल वादकारियों में शामिल एम सिद्दीक के वारिस और यूपी जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैयद अशहद रशीदी ने दायर की थी। इस याचिका में 14 बिन्दुओं पर पुनर्विचार का आग्रह करते हुए कहा गया है कि बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण का निर्देश देकर ही इस प्रकरण में श्पूरा न्यायश् हो सकता है। इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए अब मौलाना मुफ्ती हसबुल्ला, मोहम्मद उमर, मौलाना महफूजुर रहमान और मिसबाहुद्दीन ने दायर की हैं। ये सभी पहले मुकदमें में पक्षकार थे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web