दिल्ली NCR में फिर छाई दमघुट धुंध, कम हुई विजिबिलिटी
प्रदूषण और धुंध के कारण 'जहरीली' हुई हवा ने दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को बेहाल कर दिया है। इस हवा में सांस लेना भी अब लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को छाई घनी धुंध के के कारण के कुछ हिस्सों में विजिबिलिटी में काफी कमी देखने को मिली। साथ ही वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दिल्ली के ITO में 432, जहांगीरपुरी में 458, वजीरपुर में 430 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है। इसके चलते दिल्ली के पीरागढ़ी में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन हो रही है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे समेत हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद शहरों में भी भारी धुंध और प्रदूषण छाई रही।