सहारनपुर की कोतवाली तीतरो में थाना प्रभारी छोटे सिह ने बुलाई गणमान्य लोगों की मीटिंग
(रिपोर्ट अरविंद चौहान)
सहारनपुर की कोतवाली तीतरो में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाँ एस चन्न्प्पा के दिशा निर्देशन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना परिसर में कोतवाल छोटे सिह ने बुलाई पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान एवं गछोटे सिह ने बुलाईजिसमें पहुंचे सहारनपुर एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए किसानों को खेतों में पूराली न जलाने की अपील के साथ साथ लॉयन ऑर्डर पूरी तरह फॉलो कर शासन प्रशासन का सहयोग करेंने की बात कही तथा क्षेत्र में कोई भी शरारती तत्व कोई हरकत करता नजर आये तो पुलिस को तुरन्त उसकी सूचना तत्काल दें उसका नाम गुप्त रखा जाएगा कोतवाल छोटे सिंह ने बताया कि क्षेत्र से क्राइम के समूल नाश को नई रणनीति बनाई गई है।सके तहत असामाजिक तत्व पूरी तरह पुलिस की रडार पर हैं।उन्होंने कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम, आपसी सौहार्द बनाए रखने एवं समस्याओं के निराकरण में सहयोग की पुरजोर अपील कर उनके निराकरण के आवश्यक सुझाव दिए इस अवसर पर उप निरीक्षक बलवान सिंह, मुकेश दिनकर ,नगर चेयरमैन मनोज कुमार, ग्राम प्रधानो सहित अनेक अनेक मौजूद रहे।