• Home
  • >
  • सीरम इंस्टीट्यूट का दावा- ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और असरदार
  • Label

सीरम इंस्टीट्यूट का दावा- ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और असरदार

CityWeb News
Friday, 27 November 2020 11:41 AM
Views 316

Share this on your social media network

ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और असरदार



दुनिया की दिग्गज वैक्सीन उत्पादक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने गुरुवार को दावा किया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका कंपनी के सहयोग से विकसित कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। कंपनी ने यह भी दावा किया कि मानकों के अनुरूप टीके का भारत में भी परीक्षण चल रहा है। 


एसआईआई ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि टीका सबसे खराब प्रदर्शन की स्थिति में भी 60-70 फीसदी असरदार है। इस प्रायोगिक कोरोना टीके के उत्पादन में त्रुटियों की बात सामने पर लोग इसके शुरुआती नतीजों को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। 


इसके पहले एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड ने दावा किया था कि उसके द्वारा विकसित टीका बहुत असरदार है। लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया था कि क्यों कुछ प्रतिभागियों को पहली खुराक में टीके की उतनी अधिक मात्रा नहीं दी गई जितनी पहले प्रस्तावित थी। 

दरअसल, ऑक्सफोर्ड का यह टीका आधी डोज में 90 फीसदी कारगर पाया गया। जबकि पूरी डोज देने पर 62 फीसदी कारगर रहा था। इस पर हालांकि वैज्ञानिक समुदाय ने प्रश्न भी खड़े किए हैं जिनके जवाब अनुत्तरित हैं। लेकिन एस्ट्राजेनेका ने इस अनोखे नतीजों के पीछे की चूक को सार्वजनिक किया है। नेचर जर्नल ने एस्ट्राजेनेका के वाइस प्रेसीडेंट (बायोफार्मास्युटिकल-रिसर्च एंड डेवलपमेंट) मेने पेनालोस के हवाले से कहा है कि अच्छे नतीजे एक गलती का परिणाम हैं। अप्रैल के अंत में जब इस टीके के परीक्षण आरंभ हुए तो यह पाया गया कि जिन लोगों को टीका दिया गया है, उनमें सिर दर्द, थकान और हाथों में दर्द की शिकायतें अपेक्षा से कम हैं। वैज्ञानिक इसका कारण नहीं समझ पाए। इसलिए शुरू से ही परीक्षणों के आंकड़े चेक किए गए। 


पीएम मोदी करेंगे SII का दौरा

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे स्थिति सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) का दौरा करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।  कोविड-19 के टीके के लिए एसआईआई ने वैश्विक दवा निर्माता एस्ट्राजेनका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है। पुणे के मंडलायुक्त सौरभ राव ने कहा, ''हमें शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया आने की पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई है, लेकिन उनके कार्यक्रम का विस्तृत विवरण (मिनट-दर-मिनट कार्यक्रम) अभी नहीं मिला है।'' राव ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री के पुणे आने की संभावना है, और अगर ऐसा होगा तो इसका उद्देश्य कोरोना वायरस संक्रमण के टीके के निर्माण की स्थिति, उत्पादन और वितरण के तंत्र की समीक्षा होगा।  

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web