• Home
  • >
  • रोहित शर्मा बोले, हवाई शॉट्स खेलना कोई अपराध नहीं है
  • Label

रोहित शर्मा बोले, हवाई शॉट्स खेलना कोई अपराध नहीं है

CityWeb News
Thursday, 26 December 2019 07:11 PM
Views 526

Share this on your social media network

मुंबई। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि हवाई शॉट्स खेलना कोई अपराध नहीं है और युवाओं को अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट मिलनी चाहिए। रोहित ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरू किया लेकिन वह बाद में सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज बन गए। रोहित ने कहा, ‘बड़े शॉट खेलने में कोई बुराई नहीं है। जब हम छोटे थे, तब खूब हवाई शॉट लगाते थे और हमें नेट्स से बाहर कर दिया जाता था क्योंकि आखिर में तो आप नतीजे चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि कोई खिलाड़ी हवाई शॉट खेलकर भी आपको नतीजे दे रहा है तो उसमें कोई बुराई नहीं है। युवाओं को ऐसे शॉट खेलने की चाहत रहती है। बल्लेबाजी करते समय हर कोई आकर्षक लगना चाहता है लेकिन यह भी जरूरी है कि वह अपना स्वाभाविक खेल दिखाए।’32 वर्षीय भारतीय ओपनर ने कहा, ‘हमें इसका ध्यान रखना होगा कि ये गलतियां बार-बार नहीं होनी चाहिएं। किसी बल्लेबाज को यह ध्यान रखना होगा कि अगली बार कैसे खेलना है। हवाई शॉट खेलना कोई गुनाह नहीं है। आप 100 रन 50 बॉल में बनाएं या 200 बॉल में, रहेगा वो शतक ही।’उन्होंने कहा, ‘यदि कोई खिलाड़ी अपने हुनर को लेकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है तो मैं उसकी हौसलाअफजाई करूंगा। इन युवाओं पर बल्लेबाजी को लेकर कोई पाबंदियां नहीं होनी चाहिए। उन्हें खुलकर खेलने देना चाहिए। इसी तरह से वे नतीजे देंगे।’ उन्होंने गत चैंपियन भारत की अंडर-19 टीम को साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं भी दी।रोहित के लिए साल 2019 बेहद शानदार रहा जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप में 5 शतक समेत तीनों फॉर्मेट में कुल 10 बार 100 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 दोहरा शतक समेत कुल 3 शतक जड़े।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +

संबंधित ख़बरें

Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web