त्योहारी मौसम में फिर से दौड़ेंगी रोडवेज बसें
त्योहारों में रोडवेज चालकों-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन राशि की योजना शुरू करने के साथ ही परिवहन निगम अब पहले से अधिक फेरों के साथ रोडवेज बसों का संचालन करेगा। उत्तराखंड में बसों का संचालन बढ़ाने की अनुमति न मिलने के बावजूद निगम की ओर से हरियाणा और दिल्ली राज्यों में यात्रियों के अनुरूप फेरे बढ़ाने की तैयारी है। रोडवेज अफसरों के मुताबिक दिवाली तक 15 से 20 फीसदी फेरे बढ़ाए जाएंगे।
परिवहन निगम के सहारनपुर परिक्षेत्र से कुल 620 बसों का संचालन किया जाता है। इनमें से 152 अनुबंधित बसें संचालित की जाती हैं। कोरोना काल से पहले त्योहारों के दौरान रोडवेज की ओर से सबसे अधिक बसें और फेरे उत्तराखंड और दिल्ली रूटों पर बढ़ाए जाते थे। लेकिन कोरोना काल में हालात बदलने के कारण इस बार उत्तराखंड राज्य से हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के लिए बसों की संख्या काफी सीमित है। इ
सके चलते इस बार बसों के फेरे बढ़ाने के लिए परिवहन निगम की ओर से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, कोशांबी, अंबाला, यमुनानगर, आगरा, लखनऊ, जयपुर, सीतापुर, बरेली सहित अन्य रूटों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है ट्रेनों के कम विकल्प से भी अधिक यात्रियों की उम्मीद है.